गुरुग्रामः हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के निर्देश पर गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद कैदियों का सर्वे करवाया गया. जिसमें कैदियों से अलग-अलग अदालतों में चल रहे केसों की सुनवाई और उनके परिवार के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की गई.
भोंडसी जेल में 534 सजायाफ्ता और 381 विचाराधीन कैदियों को मिलाकर कुल 915 कैदी हैं. इनमें से 729 कैदियों तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की टीम पहुंची और उनसे बातचीत की.
इस दौरान पता चला कि 91 सजायाफ्ता और 25 विचाराधीन कैदियों को खुद और उनके परिजनों के लिए न्यायिक मदद की जरूरत है. इनमें से 25 कैदियों के परिवार ऐसे हैं, जो गुरुग्राम जिले के ही हैं, उनकी समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल करने की कोशिश की गई. 36 कैदियों के परिवार हरियाणा राज्य के दूसरे जिलों में रहते हैं, उनके मामले में उन जिलों के डीएलएसए से संपर्क करके मदद करवाई गई.
ये भी पढ़ेः कश्मीर मसले पर गुलाम नबी आजाद को हुड्डा की नसीहत, बोले 'हमें है ज्ञान'