गुरुग्राम: एक व्यक्ति द्वारा गुरुग्राम में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक ने आत्महत्या से पहले अपनी बेटी से एक वीडियो बनवाया था. जिसमें उसने पूर्व पार्षद और उसके बेटे पर उधार दिए 14.5 लाख रुपये नहीं देने का आरोप लगाया. व्यक्ति ने कहा कि पूर्व पार्षद को उसने चुनाव लड़ने के लिए यह रुपये दिए थे. इसके बाद से आरोपी पिता पुत्र रुपये लौटाने की जगह उसे ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वीडियो में मृतक ने कानून पर भरोसा जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में एक व्यक्ति को पूर्व पार्षद व उसके बेटे को रुपये उधार देना, इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. व्यक्ति ने जब भी पार्षद से रुपए वापस मांगे तभी उसे जान से मारने की धमकी मिली. इससे आहत होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना गुरुग्राम जिले का डूंडाहेड़ा गांव की है. जहां विक्रम उर्फ भोला ने आत्महत्या से पहले बेटी से बनवाए वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार क्षेत्र के पूर्व पार्षद और उसके बेटे को बताया है.
पढ़ें :फाइनेंसरों से परेशान होकर 35 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद
विक्रम ने वीडियो में बताया कि पूर्व पार्षद वीरेंद्र यादव को उसने चुनाव लड़ने के लिए साढ़े 9 लाख रुपए उधार दिए थे. उसके छोटे बेटे को भी पांच लाख रुपए उधार दिए थे. विक्रम दोनों से यह रुपए वापस करने की मांग कर रहा था. शुरू में आरोपियों ने रुपए लौटाने की बात कही लेकिन बाद में रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और विक्रम को ही जान से मारने की धमकी देने लगे. इस बात से विक्रम काफी आहत हो गया था.
विक्रम की पत्नी ने बताया कि उनके घर की आर्थिक हालात भी खराब हो गई थी. उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लगाई स्कूल बस को भी हटा दिया और बच्चों को रिक्शे से स्कूल भेज रहे थे. आरोप है कि वीरेंद्र यादव व उसका बेटा विक्रम उर्फ भोला को कहीं भी पकड़ लेते थे और इतना प्रताड़ित करते थे कि वह आत्महत्या करने को विवश हो गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद विक्रम घर से बाहर चला गया था.
पढ़ें :12वीं बोर्ड में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
उन्हें नहीं पता था कि विक्रम इतना परेशान होगा कि आत्महत्या ही कर लेगा. गुरुग्राम में सुसाइड की सूचना मिलते ही उद्योग विहार पुलिस थाना गुरुग्राम की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.