गुरुग्राम: सोमवार को साइबर सिटी में एक डॉक्टर ने अपने परिवार का कत्ल करके खुद भी आत्महत्या कर ली. सेक्टर 49 के उप्पल साउथ एंड एस ब्लॉक फ्लैट नंबर 299 में ये वारदात हुई. डॉ. प्रकाश सिंह ने पत्नी, बेटे और बेटी की तेजधार हथियार से हत्या की और इसके बाद खुद को भी मार डाला.
गुरुग्राम: पहले पत्नी को मारा, दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद फांसी पर झूल गया - हरियाणा
गुरुग्राम से सोमवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जहां एक व्यक्ति ने पहले अपने बच्चों और पत्नी की हत्या की, बाद में खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक का शव
पुलिस का कहना है कि डॉक्टर प्रकाश सिंह ने पीएचडी की हुई थी. इसीलिए वह अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाता था. पुलिस ने ये भी बताया कि युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अपने परिवार का खर्चा नहीं चला पा रहा था, जिस वजह से उसने ये फैसला लिया.
वहीं प्रकाश सिंह की पत्नी फाजिलपुर इलाके में एक निजी स्कूल चलाती थी. पुलिस के मुताबिक बेटी 18 साल की अदितिया, 15 साल का बेटा आदित्य की दर्दनाक मौत हुई है.
Last Updated : Jul 1, 2019, 11:55 PM IST