गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर की एक टीम ने 80 साल की बुजुर्ग महिला के ब्रेन का ऑपरेशन कर 7 सेंटीमीटर का ब्रेन ट्यूमर निकाल कर साबित कर दिया है कि समय रहते अगर सही इलाज हो जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.
वो कहते हैं ना कि बढ़ती उम्र के साथ बीमारियां आपको जकड़ लेती हैं. ऐसा ही हुआ करनाल की रहने वाली 80 वर्षीय महिला के साथ. जब उन्हें बोलने और देखने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तब उन्हें पता चला कि उनके ब्रेन में ट्यूमर है. जिसका आकार 7 सेंटीमीटर का है, लेकिन डॉक्टर ने इतने बड़े ब्रेन ट्यूमर को ऑपरेशन से निकाल बुजुर्ग को नई जिंदगी दी है.