गुरुग्राम: शनिवार की रात हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की बेटी की शादी कांग्रेस नेता सुखबीर कटारिया के बेटे से हुई. गुरुग्राम के फाइव स्टार ग्रैंड भारत रिजॉर्ट में ये विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान बीजेपी प्रभारी डॉ. अनिल जैन, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी हुए शामिल
यहां ये बता दें कि कांग्रेस सरकार में खेल मंत्री रह चुके सुखबीर कटारिया के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ काफी बेहतर रिश्ते हैं. पूर्व सीएम हुड्डा भी उनके बेटे की शादी में शामिल हुए थे. उनके अलावा, कृषि मंत्री जेपी दलाल, गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला, सोहना के विधायक संजय सिंह, महम निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा समेत कई नेता मौजूद रहे.
गौरतलब है कि सुखबीर कटारिया के बेटे रिषित कटारिया पेशे से वकील हैं और गुरुग्राम कोर्ट में पिछले 4 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं सुभाष बराला की बेटी पंजाब विश्वविद्यालय से अभी पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. अब इन दोनों की शादी गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में हुई.
ये भी पढे़ं-हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष चुनाव पर बैठकों का दौर जारी, बराला बोले- हाईकमान करेगा अंतिम फैसला