हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Students Protest in Gurugram: पुलिस के खिलाफ रात भर धरने पर बैठे सरकारी स्कूल के छात्र, जानिए क्या है पूरा मामला - Gurugram Latest Hindi News

गुरुग्राम में सरकारी स्कूल के छात्रों ने पुलिस के खिलाफ रात भर प्रदर्शन (students protest against police in Gurugram) किया. कादर पुर गांव की ढाणी के लिए रास्ता रोकने के चलते सरकारी स्कूल के छात्र रात भर धरने पर बैठे रहे. धरने पर बैठे छात्रों ने अब प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है.

Students Protest in Gurugram
गुरुग्राम में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2023, 9:05 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में सरकारी स्कूल के छात्रों ने रात भर धरना-प्रदर्शन किया. कादर पुर गांव की ढाणी के लिए रास्ता रोकने के चलते सरकारी स्कूल के छात्रा पुलिस के खिलाफ रात भर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही जल्द से जल्द रास्ता खोलने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, एग्जाम देकर घर जा रही छात्राओं को पुलिस के रोक दिया था, इसी के विरोध में छात्राएं धरने पर बैठ गईं. छात्राओं का कहना है कि धरना स्थल से ही सभी एग्जाम देने जाएंगी. गौर रहे कि गुरुग्राम के कादरपुर गांव की ढाणी के 50 साल पुराने रास्ते को हरियाणा पुलिस एकेडमी ने बंद कर दिया है. पुलिस का कहना है कि ये रास्ता हरियाणा पुलिस एकेडमी की जमीन से होकर गुजरता है.

इतना ही नहीं, इस रास्ते को लेकर पिछले लंबे समय से हरियाणा पुलिस और ग्रामीणों विवाद चल रहा है. वहीं, छात्राओं का कहना है कि रास्ता बंद होने सले घर पहुंचने के लिए करीब 5 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है. धरने पर बैठी छात्राओं का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता वे धरने पर बैठी रहेंगी. फिलहाल छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी है. छात्राओं का कहना है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. इस विवाद के चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. आखिर इसके जिम्मेदार कौन है. अब देखना यह है कि आखिर इसका समाधान कब और कैसे निकल पाता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में जल्द शुरू होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा, डायल 112 की तर्ज पर होगी शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details