गुरुग्राम:हरियाणा में रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन (sputnik-v vaccine) लगवाने वालों के लिए खुशखबरी है. रविवार से गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आम जनता के लिए स्पूतनिक-वी वैक्सीन का ट्रायल रन शुरू कर दिया है.
गुरुग्राम में सबसे पहले सरकारी केंद्रों पर लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन
इस पहल के साथ, गुरुग्राम जिला हरियाणा में सबसे पहले जिला है जहां रूसी निर्मित टीके का परीक्षण शुरू किया गया. ट्रायल के बाद हरियाणा सरकार आधिकारिक तौर पर स्पूतनिक-वी को लॉन्च करेगी. गौरतलब है कि सरकार पहले ही एलान कर चुकी है कि सबसे पहले साइबर सिटी गुरुग्राम के सरकारी केंद्रों पर लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी.