गुरुग्रामः जिले में स्पूतनिक-वी वैक्सीन (sputnik-v vaccine) लगवाने के इच्छुक लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. साइबर सिटी गुरुग्राम के सरकारी केंद्रों पर अब जल्द ही लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी. हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी केंद्रों पर स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि सीएसआर के तहत गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को स्पूतनिक वैक्सीन मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जुलाई के शुरुआती सप्ताह में ही ये वैक्सीन सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध हो जाएगी. दरअसल, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में स्पूतनिक वी वैक्सीन का ट्रायल हुआ था. जिसके बाद अब ये वैक्सीन लोगों को लगाई जाएगी. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुग्राम में लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 21 दिन के बाद लगाई जा सकेगी.