गुरुग्राम: हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शनिवार को एसीएस राजीव अरोड़ा ने सेक्टर-31 पॉलीक्लिनिक में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का शुभारंभ किया. शनिवार को गुरुग्राम में कुल 50 लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी. एसीएस राजीव अरोड़ा ने इस दौरान तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया.
बता दें कि, कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का ट्रायल हुआ था. जिसके बाद अब ये वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है. गुरुग्राम में लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 21 दिन के बाद लगाई जा सकेगी.