हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: बेटे ने चाकू से गला रेत कर की पिता की हत्या, मां और भाई को भी किया घायल - gurugram news

एक युवक ने अपने ही पिता का कत्ल कर दिया. इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां की गर्दन पर भी दो बार चाकू से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया.

पिता की हत्या

By

Published : Sep 24, 2019, 5:03 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक युवक पर आरोप है कि उसने अपने ही पिता का कत्ल कर दिया. आरोपी ने पहले बुजुर्ग बाप का बेरहमी से गला काटा उसके बाद अपनी ही मां के गले पर चाकूओं से वार कर उसे भी गंभीर रुप से घायल कर दिया. वहीं इस बीच जब बीच बचाव के लिए छोटा भाई आया तो उस पर भी कातिलाना हमला कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम की साइबर सिटी के शिवाजी नगर थाने में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की उम्र 33 साल बताई जा रही है.

स्थानीय निवासियों ने पकड़ा

वारदात के दौरान ही स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन पुलिस वारदात के पीछे की वजह को तलाशने में जुटी है.

गुरुग्राम पुलिस की माने तो शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 64 वर्षीय सुशील मेहता अपनी 50 वर्षीय पत्नी अपने दो बेटों के साथ मकान में रहते थे और सोमवार शाम को ये वारदात हो गई, वारदात का आरोपी सुशील मेहता का बड़ा बेटा है, जिसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है.

बेटे ने चाकू से गला रेत कर की पिता की हत्या.

किस बात पर 33 वर्षीय हत्यारोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला, इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में नहीं किया है. फिलहाल 64 वर्षीय सुशील मेहता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और हमले में घायल मां और छोटे भाई को पुलिस ने इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में दाखिल करवाकर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पलवल में विधवा से गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details