गुरुग्राम/नई दिल्ली:गुरुग्राम में सोहना मार्ग पर घामडोज गांव के पास एनएचएआई ने टोल प्लाजा (ghamdoj toll plaza in sohna) बनाया है. एक अप्रैल से इसे शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर किसान और स्थानीय लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से दिल्ली में मिलने पहुंचे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सोहना गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर टोल को लेकर विषय कल सामने आया था. उसी मुद्दे पर आज चर्चा हुई है. NHAI के अधिकारियों को भी हमने आज चर्चा के लिए बुलाया था.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में आसपास के गांववासियों के लिए 315 रुपये का पास बनाने का नया नियम है. कल एक कमेटी जिसमें एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हैं, धरने पर बैठे लोगों से मीटिंग करेगी. पास वाला नियम एनएचएआई की नई गाइडलाइंस है और बाकी जगह भी यही नियम अप्लाई होता है. लोकल ग्रामीणों के लिए पहले 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर हुआ करता था जिसकी सीमा बढ़ाकर 20 किलोमीटर टोल के आसपास कर दी गई है.