गुरुग्राम: सोहना में जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. सारा दिन अपने-अपने घरों में बंद लोगों ने शाम पांच बजे अपने-अपने घरों के सामने थाली ताली बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया. लोगों ने ये थाली और ताली कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स और सुरक्षा कर्मियों के स्वागत में बजाई.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील करते हुए एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी. वहीं शाम को पांच बजे घरों के सामने थाली और ताली बजा कर लोगों से करोना को खत्म करने का आग्रह किया. मोदी की मुहिम को अमलीजामा पहनाते हुए जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाया. वहीं घरों के सामने थाली और ताली बजाकर मोदी द्वारा की गई अपील को कामयाब बनाया.