हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना के लोगों ने ताली और थाली बजाकर किया जनता कर्फ्यू का स्वागत - सोहना के लोगों ने बजाई ताली

कोरोना वायरस के खतरे के चलते सोहना के लोग पूरे दिन घर में बंद रहे. इसके साथ ही शाम के समय लोगों ने ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स की हौसला अफजाई की. पढ़ें पूरी खबर...

sohna public clapped for doctors
sohna public clapped for doctors

By

Published : Mar 22, 2020, 11:48 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. सारा दिन अपने-अपने घरों में बंद लोगों ने शाम पांच बजे अपने-अपने घरों के सामने थाली ताली बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया. लोगों ने ये थाली और ताली कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स और सुरक्षा कर्मियों के स्वागत में बजाई.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील करते हुए एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी. वहीं शाम को पांच बजे घरों के सामने थाली और ताली बजा कर लोगों से करोना को खत्म करने का आग्रह किया. मोदी की मुहिम को अमलीजामा पहनाते हुए जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाया. वहीं घरों के सामने थाली और ताली बजाकर मोदी द्वारा की गई अपील को कामयाब बनाया.

सोहना के लोगों ने ताली और थाली बजाकर किया जनता कर्फ्यू का स्वागत

ये भी पढे़ं-हिसारः जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल, स्थानीय लोगों ने कायम की मानवता की मिसाल

बता दें कि देश में अबतक करीब 391 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. वहीं 7 लोगों की जान भी कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है. हरियाणा में 12 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें 8 गुरुग्राम, एक फरीदाबाद, एक पंचकूला, एक सोनीपत और एक पानीपत से सामने आया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ भी 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा.

ये भी पढे़ं:-जनता कर्फ्यू LIVE : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details