हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना से एक महीने पहले लापता हुआ था बुजुर्ग, पुलिस को अब तक नहीं लगा कोई सुराग - गुरुग्राम से बुजुर्ग लापता

बीते दिनों सोहना की पहाड़ियों से एक बुजुर्ग लापता हो गए थे. इस मामले में अब काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों में कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है. इसी को लेकर सोहना बार एसोसिएशन के कुछ वकीलों ने क्राइम ब्रांच प्रभारी से मुलाकात की.

बार प्रधान

By

Published : Sep 30, 2019, 11:47 PM IST

गुरुग्राम:सोहना थाना अंतर्गरत आने वाले गांव दमदमा में एक महीने पहले पहाड़ से अचानक गायब हुए बुजुर्ग के लापता होने के मामले को लेकर सोहना बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सोहना क्राइम थाना प्रभारी से मिले.

क्राइम अधिकारी से मुलाकात करने के बाद बार के प्रधान ने बताया कि बुजुर्ग की इतने दिन बीत जाने के बाद भी कुछ अता पता नहीं चला है. जिसे लेकर क्राइम थाना प्रभारी द्वारा जल्द बुजुर्ग को खोजने का आश्वासन दिया गया है.

बार एसोसिएशन के वकीलों ने की क्राइन प्रभारी से मुलाकात, देखें वीडियो

क्या है मामला?
सोहना के गांव दमदमा में पिछले महीने 75 वर्षीय बुजुर्ग पहाड़ों में किसी काम से गया था. इस दौरान बुजुर्ग वहां से लापता हो गया. जिसका मामला सोहना थाने में दर्ज कराया गया. मामले को जांच के लिए क्राइम ब्रांच सोहना को सौंपा गया था.

इस मामले को लेकर अब सोहना में वकीलों का एक दल क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी से मिला, जहां पर उन्होंने बुजुर्ग के जल्दी खोजने के लिए गुहार लगाई. वहीं उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है और इस इन्वेस्टिगेशन को अब टेक्निकल तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस की रिमांड पर थे 2 बदमाश, किए कई बड़े खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details