सोहना:देश और प्रदेश कोरोना के कहर से जूझ रहा है. महामारी के इस दौर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में सोहना से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं इस दौरान एक अवैध शराब तस्कर कार में शराब भरकर लेजा रहा था. जिसे सोहना सिटी थाना पुलिस ने पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक अवैध शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोक कर कार में शराब भरकर ले जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सोहना थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर और शराब से भरी कार को अपने काबू में ले लिया.