गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से कोरोना पॉजिटिव मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. गुरुग्राम से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोहना व्यापार मंडल संघ ने रविवार को बाजार बंद रखने की घोषणा की है.
दरअसल, गुरुग्राम में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर सोहना में व्यापार मंडल संघ की बैठक की. इस बैठक में सामूहिक रूप से ये फैसला लिया गया कि रविवार को कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. इस मौके पर व्यापारियों ने गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक भिड़ंत में शहीद हुए 20 जवानों को भी श्रद्धांजलि अपर्ति की.
रविवार को बंद रहेगा सोहना बाजार. बैठक के बाद सोहना व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए सभी व्यापारियों ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि हर रविवार बाजार को बंद रखा जाएगा. इस दिन पूरे बाजार और सभी दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही कोरोना वायरस को देखते हुए सभी व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क पहने रहने की अपील भी की.
ये भी पढ़िए:सोनीपत: अब कोरोना मरीजों का घर में ही होगा इलाज, ये होंगी शर्तें
गौरतलब है कि गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार दोपहर तक हरियाणा से 115 नए कोविड पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9333 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4628 हो गई है. आज भी सबसे ज्यादा 76 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं.