गुरुग्राम: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए किसान नेताओं ने 6 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम किया. लेकिन इसका असर सोहना में नहीं दिखा. सोहना में रोजाना की तरह लोग अपनी गाड़ियों से निकले और रोडवेज की बसें भी सड़कों पर दौड़ती दिखीं.
ये भी पढ़ें-यूपी-पलवल बॉर्डर पर किसानों के चक्का जाम का नहीं देखा गया ज्यादा असर
किसानों के चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया. पुलिस थानों सहित इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी गश्त कर इलाके का जायजा लिया. साथ ही छोटे कर्मचारियों से समय-समय पर फोन पर संपर्क कर जानकारी हासिल करते हुए दिखे.
ये भी पढे़ं-सोनीपत में किसानों ने जाम किया KMP और KGP एक्सप्रेसवे
सोहना एसीपी संदीप सिंह मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहना में किसानों के चक्का जाम का कोई असर नहीं दिखा है. उन्होंने बताया कि हर चौक-चौराहे पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं और शहर में शांति व्यवस्था बहाल है. किसान भी किसी तरह से प्रदर्शन करते नहीं दिख रहे हैं.