गुरुग्राम: जिला क्राइम ब्रांच ने भोंडसी जेल में नशा तस्करी करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस जेल में बंदी दीपक उर्फ चुर्री के भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 दिन पहले जेल वार्डन प्रेम चंद और अंकित को जेल में नशा सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिनस नशा तस्करों के मास्टरमाइंट का पता चला था.
जेल में चरस, स्मैक और मोबाइल सप्लाई के सूत्रधार जेल वार्डन प्रेमचंद और नशा तस्कर अंकित ने पुलिस रिमांड के दौरान कई खुलासे हुए. पुलिसिया पूछताछ में ये पता चला कि कैसे जेल बंदी दीपक उर्फ़ चुर्री जेल में बैठे-बैठे व्हॉट्स ऐप कॉल के जरिये रेवाड़ी में अपने भाई धर्मवीर उर्फ़ मोटा को माल का ऑर्डर देता. ऑर्डर मिलते ही जेल में नशे की खेप को पहुंचाने की कवायद शुरू हो जाती थी.