हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: 2021 में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों का हुआ ड्रॉ - पंचायत चुनाव ड्रॉ सोहना

प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को ग्राम पंचायतों के आरक्षित और अनारक्षित सरपंच और पंच पदों को लेकर ड्रॉ निकाले गए.

sohana draw for panchayat panch and sarpanch election 2021
2021 में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों का हुआ ड्रॉ

By

Published : Jul 6, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 4:07 PM IST

गुरुग्राम: ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल की बजाय अगले साल जनवरी या फरवरी में चुनाव होने की उम्मीद है. हालांकि चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं. इसी क्रम में खंड विकास और पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पंचायत सीट आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निकाला गया.

ड्रॉ की प्रक्रिया को उपमंडल अधिकारी चिनार चहल की मौजूदगी में पूरा किया गया. खंड की 38 ग्राम पंचायतों और 400 से ज्यादा पंचायत वार्डों में दोबारा से आरक्षण निर्धारित किया गया. खंड विकास अधिकारी परमेंद्र सिंह ने बताया कि सोहना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए नया गांव, नुनेरा, लाला खेड़ली, कादरपुर, अभयपुर, टैठड़ बादशाहपुर, दमदमा हरचंदपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित श्रेणी में आए हैं.

2021 में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों का हुआ ड्रॉ

वहीं अनुसूचित महिला सरपंच ड्रा के अनुसार नयागांव ,नुनेरा , लाला खेड़ली में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा. इसके अलावा सामान्य जाति महिला के लिए 10 गांव राहका, किरण की खेड़ली, हाजीपुर दौहला हरियाहेड़ा, बाईखेड़ा, बिहलाका, निमोठ, कुलियाका, चौहड़पुर आरक्षित किए गए हैं. इन 10 गांव में सामान्य जाति की महिला सरपंच होंगी.

ये भी पढ़िए:भिवानी में बनाई गई व्यायामशाला का लोग उठाने लगे लाभ

इसके अलावा जनरल कैटेगरी के लिए 20 पंचायतें रहेंगी, जिनमे अलीपुर, बहलपा, बहरामपुर भोंडसी, गढ़ी वाजिदपुर, घामडोज, घंघोला, खरोदा, खेड़ला लोह सिंघानी ,महेदवाड़ा मंडावर, रिठौज सहजावास, सांचौली ,सरमथला सिलानी,उल्लावास होंगी.

Last Updated : Jul 7, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details