हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान SOG करीब आधे घंटे बाद गुरुग्राम के ITC ग्रैंड होटल से निकली - गुरुग्राम आटीसी ग्रांड होडल सुरक्षा

राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं एसओजी की टीम शुक्रवार को गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंची. हरियाणा पुलिस के जवानों ने पहले एसओजी को होटल के अंदर जाने से रोक दिया था, वहीं करीब एक घंटे के बाद अंदर जाने की इजाजत दी गई थी. होटल के अंदर सचिन पायलट गुट के कांग्रेस विधायक रुके हैं.

SOG may come itc grand hotel to inquiry after  audio tap case
गुरुग्राम होटल सुरक्षा

By

Published : Jul 17, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:52 PM IST

गुरुग्राम: राजस्थान में टेप कांड के बाद अब हरियाणा में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो ऑडियो टेप जारी किए गए हैं. इन टेप में जो बातचीत हुई है वो बीजेपी नेता संजय जैन और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच बताई जा रही है. राजस्थान की राजनीति का सियासी ड्रामा हरियाणा में भी तेज है. वहीं इसी बीच राजस्थान से एसओजी की टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंची. ये वही होटल है जहां पर पायलट समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं.

पहले हरियाणा पुलिस के जवानों ने एसओजी की गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया था. हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के सीनियर अधिकारियों से करीब एक घंटे बातचीत करने के बाद एसओजी को अंदर जाने की इजाजत दी. करीब आधा घंटा होटल में रुकने के बाद एसओजी निकलकर चली गई. बता दें कि, राजस्थान पुलिस के आईपीएस स्तर के अधिकारी सहित कुल 6 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंचे थे. एसओजी सचिन पायलट खेमे के विधायक भंवर लाल शर्मा से पूछताछ करने को लेकर मानेसर आई थी.

राजस्थान SOG करीब आधे घंटे बाद गुरुग्राम के ITC ग्रैंड होटल से निकली.

बीजेपी नेता संजय जैन को लिया हिरासत में

बता दें कि, जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता संजय जैन को हिरासत में ले लिया है. वहीं SOG ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तार की मांग की जा रही है. ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले ऑडियो टेप में हो रही बातचीत में भंवर लाल की ओर से बताया जा रहा है कि अमाउंट की बात हो गई है. संजय बोल रहे हैं कि साहब को बता दिया है

मानेसर होटल पहुंची राजस्थान SOG टीम.

वहीं दूसरे ऑडियो टेप में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के होने की बात कही है. इस ऑडियो में भी पैसों को लेकर बात की गई है. साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत पर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से पूछताछ के लिए एसओजी की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

SOG को एक घंटे बाद हरियाणा पुलिस ने जाने दिया अंदर.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. शेखावत ने कहा कि जो ऑडियो वायरल है, उसमें मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. शेखावत ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, मेरे बोलने में मारवाड़ टच रहता है. किसी भी जांच के लिये तैयार हूं. मैं कई संजय जैन को जानता हूं, वो किस संजय जैन की बात कर रहे हैं. कोई भी जांच एजेंसी मुझे बुलाएगी तो जरूर जाऊंगा.

ये भी पढे़ं:-केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए एसओजी दिल्ली रवाना

बता दें कि, राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने गजेंद्र शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एसओजी में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि इस ऑडियो में सरकार गिराने को लेकर चर्चा की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details