गुरुग्राम: साइबर सिटी में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी हैं. घटना सोमवार सुबह 4 बजे एसपीआर रोड की है जहाँ सेक्टर 82 का रहने वाला आशीष अपनी महिला दोस्त के साथ होंडा सिटी कार से घर जा रहा था तभी अलमेड़ा मोड़ के नजदीक रॉन्ग साइड तेज़ रफ़्तार वाहन चालक ने आशीष की गाड़ी को साइड मार मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:टोहाना: अज्ञात ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोग घायल
बताया जा रहा है कि आशीष और उसकी महिला मित्र को सड़क हादसे के बाद गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान आशीष की दर्दनाक मौत हो गयी.....पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.