गुरुग्राम: सेक्टर-46 में रहने वाले यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट धीरज अहलावत की मौत मामले में एसआईटी ने हत्या की धारा जोड़ी है. एसआईटी प्रभारी एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा नहीं सका है. एसआईटी विसरा जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उनका कहना है कि मृतक की पत्नी की हत्या के शक पर एसआईटी ने हत्या की धारा जोड़ जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की मदद ली जा रही है.
दरअसल बीती 5 अगस्त को सेक्टर-46 निवासी धीरज अहलावत सैर पर निकले थे. घर से निकलते ही कुछ मिनट में उनके दोनों मोबाइल बंद हो गए. 12 अगस्त को धीरज का शव दिल्ली बवाना नहर में मिला था. इस मामले में पुलिस ने शुरुआत में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी. जिस पर एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई थी.