हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट धीरज अहलावत की मौत केस में SIT ने जोड़ी हत्या की धारा - धीरज अहलात मौत गुरुग्राम

यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट की मौत मामले में गुरुग्राम एसआईटी हत्या की धारा जोड़कर मामले की जांच कर रही है. एसआईटी का कहना है कि विसरा की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी.

sit constituted in yes bank's vice president dheeraj ahlawat death
sit constituted in yes bank's vice president dheeraj ahlawat death

By

Published : Aug 19, 2020, 10:42 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर-46 में रहने वाले यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट धीरज अहलावत की मौत मामले में एसआईटी ने हत्या की धारा जोड़ी है. एसआईटी प्रभारी एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा नहीं सका है. एसआईटी विसरा जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उनका कहना है कि मृतक की पत्नी की हत्या के शक पर एसआईटी ने हत्या की धारा जोड़ जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की मदद ली जा रही है.

दरअसल बीती 5 अगस्त को सेक्टर-46 निवासी धीरज अहलावत सैर पर निकले थे. घर से निकलते ही कुछ मिनट में उनके दोनों मोबाइल बंद हो गए. 12 अगस्त को धीरज का शव दिल्ली बवाना नहर में मिला था. इस मामले में पुलिस ने शुरुआत में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी. जिस पर एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई थी.

एसआईटी ने जांच की शुरूआत में ही अपहरण की धारा जोड़ दी थी, लेकिन परिजन पहले से ही हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं एसआईटी शुरू से ही दिल्ली में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी, लेकिन विसरा की रिपोर्ट में देरी को देखते हुए प्राथमिक तौर पर हत्या की धारा अब जोड़ दी गई है. एसआईटी अपहरण मामले में मृतक के मोबाइल का डाटा खंगाल रही है.

ये भी पढे़ं:-भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ जींद का तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details