गुरुग्राम:लंबे इंतजार के बाद आज से गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल्स खुल गए हैं.हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार करीब 3 महीने बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोले गए हैं. हालांकि शॉपिंग मॉल संचालक कोरोना से सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं.
2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी मॉल्स पर सर्कल बनाए गए हैं. वहीं लिफ्ट और सीढ़ियों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम इंतेजाम किए गए हैं. जो भी विजिटर या फिर वर्कर मॉल में आ रहा है. उसे फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं माल में एंट्री करते वक्त आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना भी अनिवार्य है.
इसके अलावा 65 साल या उससे ज्यादा, 10 साल से कम आयु के बच्चे और प्रेगनेंट वूमेन को मॉल में आने की इजाजत नहीं मिलेगी. वहीं मॉल के एंट्री गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ अब मॉल्स में भारी संख्या में लोग एक जगह इक्कठे नहीं होने दिया जाएगा.