गुरुग्राम:कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जहां हरियाणा सरकार ने महामारी घोषित कर दी. वहीं 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज आदि बंद करने के आदेश दिए. साथ ही सरकार ने किसी स्थान पर 2 सौ से अधिक लोग इकट्ठे न हों इसके लिए नोटिस जारी किया है. सरकार की ओर से प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि ऐसे स्थान का ध्यान रखें जहां लोग इकट्ठे हों. सरकार की ओर से सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
कोरोना के कहर से मेला बंद
किसी स्थान पर 200 से ज्यादा लोग एकत्रित ना हों इसके लिए खास ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में गुरूग्राम में प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में हर साल चैत्र माह में लगने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए. प्रशासन यहां लोगों से कम से कम आने की अपील की है. हर साल यहां सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं. करोना वायरस का संक्रमण ना हो इसके लिए शीतला माता पूजा स्थल बोर्ड ने मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है.
गुरुग्राम में शीतला माता चैत्र मेले को किया बंद ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा
माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर ये निर्णय लिया गया है. सरकार ने भी 200 से ज्यादा लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसी प्रकार का प्रतिबंध माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में भी एहतियात के तौर पर लगाया गया है. वहीं उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने स्थानों पर वापिस चले जाएं. आगामी आदेशों तक ये प्रतिबन्ध जारी रहेगा.