गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम जल्द ही रोबोटिक सिस्टम के तहत सीवरेज और सेफ्टी टैंक की सफाई करने के इंतजाम करने जा रहा है. इसी को लेकर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज परिशिक्षण शुरू किया गया है. जिसके तहत नगर निगम और नगर पालिकाओं में तैनात सफाई कर्मियो को आयोजित ट्रेनिंग के दौरान तमाम मानव रहित मशीनों की उपकरणों की ट्रेनिंग दी जाएगी.
गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद की माने तो यह सफाई कर्मियों द्वारा सीवर और सेफ्टी टैंक में सफाई के दौरान उनकी जान के खतरे को कम करने के लिए क्रांतिकारी बदलाव होगा. दरअसल देश भर में सैकड़ो सफाई कर्मी सीवरेज में सफाई के दौरान दर्दनाक हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं.