गुरुग्राम: एनएचएम के कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से साइबर सिटी गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं. जहां कुछ दिन पहले सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इन कर्मचारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खून से पत्र लिख कर भेजा था. तो वहीं आज कर्मचारियों ने अपने बाल मुंडवा लिए ताकि सरकार तक इनकी बात पहुंची जाए.
सातवें दिन भी जारी है एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल, सिर मुंडवा कर किया विरोध प्रदर्शन - सिर मुंडवा कर किया विरोध
कुछ दिनों पहले सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इन कर्मचारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खून से पत्र लिख कर भेजा था. तो वहीं सोमवार को कर्मचारियों ने अपने बाल मुंडवा लिए ताकि सरकार तक इनकी बात पहुंची जाए.
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की परमानेंट किए जाने जैसी मांगो से लेकर कहीं जिसे यह सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. यही नहीं बीते 6 महीने में कहीं बार एनएचएम के कर्मचारी हड़ताल पर उतर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार उनकी बात मानने को तैयार नहीं है. इस हड़ताल में 80% महिलाएं भी शामिल हैं साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को अपने ऊपर घमंड है और इस सरकार से कर्मचारी वर्ग परेशान है, लेकिन अगर अब भी सरकार ने इनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाले आगामी चुनावों में सरकार को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.
सभी कर्मचारी हड़ताल पर होने से आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं एम्बुलेंस तक ना चलने से लोगों को ऑटो का सहारा लेकर अस्पताल पहुचना पड़ रहा है. अब देखना होगा कि सातवें दिन की हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में तब्दील होती है या फिर सरकार इन कर्मचारियों की बातें मान लेती है.