हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेपीचंद गहलोत ने इनेलो से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

गुरुग्राम में इनेलो पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीचंद गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जल्द ही गोपीचंद भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

senior leader of INLD gopichand has given resign from his party

By

Published : Jul 9, 2019, 2:06 AM IST

गुरुग्राम:इनेलो से नेताओं और विधायकों का निकलना बदसतूर जारी है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीचंद गहलोत ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनके साथ कई नेताओं ने भी पार्टी से त्यागपत्र दिया.


सूत्रों की माने तो जल्दी ही ये लोग बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. गोपीचंद गुरुग्राम से विधायक भी रह चुके हैं और चौटाला परिवार के करीबी माने जाते हैं. इस्तीफा देने से पहले गहलोत ने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई जिसके बाद ये फैसला लिया.

ईटीवी से बात करते हुए गोपीचंद गहलोत

गोपीचंद ने माना कि एक साल पहले परिवार और पार्टी में फूट से पार्टी को नुकसान हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि गुरुग्राम और बादशाहपुर में राष्ट्रीय पार्टी का दबदबा है. आपको बता दे कि गोपीचंद गहलोत ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत भाजपा से ही की थी. माना जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में ये सभी लोग बीजेपी पार्टी से जुड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details