हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में तलाशी अभियान, घर-घर जाकर लोगों का पहचान पत्र जांच रही पुलिस - गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस की तैयारी

गुरुग्राम पुलिस झुग्गी-झोंपड़ियों में जाकर, वहां रह रहे लोगों के पहचान पत्र की जांच कर रही है. पिछले तीन दिनों से पुलिस ये कॉबिंग ऑपरेशन चला रही है. अब तक करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की आईडी की जांच की गई है.

गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में तलाशी अभियान
गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में तलाशी अभियान

By

Published : Jan 24, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:30 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे होने के नाते गुरुग्राम पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर है. राष्ट्रीय राजधानी और उससे लगते गुरुग्राम में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चला रही है.

गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में तलाशी अभियान

गुरुग्राम पुलिस की ओर से ना सिर्फ गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, बल्कि पुलिस लोगों के घर जा जाकर उनकी पहचान जान रही है. इन दिनों गुरुग्राम पुलिस झुग्गियों में जाकर लोगों की पहचान पूछ रही है. हालांकि पुलिस इस चेकिंग को रुटीन और गणतंत्र दिवस से जोड़कर बता रही है, लेकिन लोगों के मन में चेकिंग को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

शक के घेरे में पुलिस की चेकिंग?
बता दें कि पुलिस झुग्गी-झोंपड़ियों में जाकर, वहां रह रहे लोगों के पहचान पत्र की जांच कर रही है. पिछले तीन दिनों से पुलिस ये कॉबिंग ऑपरेशन चला रही है. अब तक करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की आईडी की जांच की गई है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल हुई, जिला उपायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की ओर से दिल्ली जाने वाली सभी गाड़ियों के लिए एक अलर्ट भी जारी किया है. जो 25 और 26 जनवरी को लागू होगा. दरअसल पुलिस के मुताबिक भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि अब तक इस जांच में पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला है. फिर भी पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details