नूंह : हरियाणा के नूंह में पटाखों पर बैन के बावजूद कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है. इस रेड में एसडीएम सलोनी शर्मा (SDM Raid On Firecracker Shop) भी शामिल थीं. इस दौरान पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. नूंह पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा पकड़ा है साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनो लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया.
ये भी पढ़ें :पानीपत पुलिस ने बरामद किया बम पटाखों का जखीरा