हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्कूल किए गए बंद, लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने पर सीएम का बड़ा बयान - हरियाणा स्कूल कोरोना गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्राइमरी और मिडिल क्लास तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

haryana school corona closed
haryana school corona closed

By

Published : Apr 9, 2021, 5:10 PM IST

गुरुग्राम:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, स्कूलों को फिर से बंद करने जैसे कदम उठाएं गए हैं. वहीं हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कई आदेश जारी किए हैं.

सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. प्राइमरी और मिडिल क्लास तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद किए गए हैं. फिलहाल नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन जैसा कोई विचार नहीं है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में गुरुवार को 2,872 नए कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,230 हो गया है. अब हरियाणा में 17,129 एक्टिव केस हैं, जबकि रिकवरी रेट 93.38 प्रतिशत है.

सीएम शुक्रवार को गुरुग्राम में जीएमडीए की बैठक ले रहे थे. बैठक के बाद एलान करते हुए सीएम ने कहा कि ईडीसी का पैसा सीधा जीएमडीए के खाते में आएगा. जीएमडीए को प्रोजेक्ट्स में आ रही पैसों की दिक्कत को लेकर ये फैसला लिया गया है. 150 करोड़ रुपये जीएमडीए के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-अनिल विज को कोरोना से किसानों के जमावड़े को बचाने की सता रही चिंता, उठाएंगे ये कदम

किसानों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मंडियों से फसलों के उठान के बाद सीधे किसान के अकाउंट में फसल का पैसा जायेगा. आढ़तियों की हड़ताल को छोड़ पूरे प्रदेश में एमएसपी पर फसलों की खरीद हो रही है. वहीं पुराने शहर में मेट्रो के विस्तार पर सीएम ने कहा कि इस दूरगामी प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार है. जल्द मेट्रो से संबंधित काम शुरू होगा.

बता दें कि, जीएमडीए की बैठक में ईडीसी का मुद्दा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने उठाया था. वहीं गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार पर भी राव इंद्रजीत ने तेजी लाने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने व्यवस्थाओं को कोसते हुए सीएम के सामने ये मांग रखी और कहा कि झोली फैलाकर चंडीगढ़ से पैसा मांगना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-कल KMP एक्सप्रेस-वे 24 घंटे बंद रखेंगे किसान, पुलिस ने की इन रूटों का इस्तेमाल करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details