गुरुग्राम: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन (ahir regiment formation in indian army) की मांग को लेकर गुरुग्राम में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने प्रदर्शन (sanyukt ahir regiment front protest in gurugram) किया. अपनी मांगों को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने गुरुग्राम में मार्च निकाला. ये मार्च खेड़की दौला टोल प्लाजा से इफ्को चौक तक निकाला गया. इस मार्च के मार्फत उन्होंने अपनी मांग सरकार के सामने रखी कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए.
इस मार्च के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. मार्च पूरा होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. इस मार्च के दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा (sanyukt ahir regiment front) के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस भी मुस्तैद रही. इसके बादवजूद भी गुरुग्राम के राजीव चौक पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक महिला की गाड़ी को रोक लिया.