गुरुग्राम में करीब 7 हजार सफाई कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई हैं. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल को तीन दिन और बढ़ाने का फैसला किया है. सफाई कर्मचारियों ने साफ किया है जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद शहर में गंदी के ढेर लग गए हैं.
सफाई कर्मचारियों के मुताबिक वो कई बार अपनी मांगों का ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंप चुके हैं, लेकिन अनकी मांगों की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. सफाई कर्मचारियों के मुताबिक लंबे समय से वो अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. हर बार उन्हें बस आश्वासन मिलता है. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने मजबूर होकर हड़ताल का फैसला किया.