गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू शांति नगर की रहने वाली संगीता राघव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान पाकर शहर का नाम रोशन किया है. हालांकि कुछ वर्षों पहले तक संगीता को इस सफलता तो क्या इस परीक्षा में बैठने की उम्मीद भी नहीं थी. उन्होंने उस समय सोचा भी नहीं था कि वa इस तरह की परीक्षा में बैठेंगी. अब देश में दूसरा रैंक पाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
योग और ध्यान ने बदली संगीता राघव की जिंदगी
इस मौके पर संगीता राघव ने कहा कि तीन वर्ष पहले तक वो अपना जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रही थी, लेकिन संगीता राघव योग और ध्यान से जुड़ी और उन्होंने काफी बदलाव महसूस किया. आत्मविश्वास से लेकर सकारात्मक सोच ने उनको दुनिया देखने का एक अलग नजरिया दिया. इसलिए अपनी सफलता का पहला श्रेय वो योग को देना चाहती हैं.
संगीता राघव ने कहा कि एक अधिकारी के तौर पर जो भी ड्यूटी मिलेगी वो तो निभाएंगी ही. इसके अलावा बच्चों के न्यूट्रिशन को लेकर अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करना चाहती हैं. इसके साथ ही महिला सुरक्षा और योग को लेकर भी वो काम करेंगी. उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में काम करने की काफी आवश्यता है.