गुरुग्राम:समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने (Mulayam singh yadav admitted to ICU) के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital gurugram) के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं, मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव भी मेदांता अस्पताल पहुंच चुके हैं. तकरीबन 82 साल के हो चुके मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था.
उन्हें जून में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अभी तक अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में ही भर्ती थे और रविवार दोपहर अचानक उनको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. इसके बाद उन्हें तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. जांच में पता चला कि उनका ऑक्सिजन लेवल और ब्लड प्रेशर कम हो गया था. लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.