गुरुग्राम: सोहना के समीपवर्ती गांव दमदमा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. गुरुग्राम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव चुनाव मैदान में हैं. पायलट के साथ कांग्रेस के तमाम नेता मंच पर मौजूद रहे.
सरकार आने पर राफेल मामले की जांच कराई जाएगी: सचिन पायलट - कैप्टन अजय यादव
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुग्राम के सोहना में चुनावी जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सोहना में जनसभा करने पहुंचे सचिन पायलट
इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने बीजेपी को राफेल के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि राफेल ज्वलंत मुद्दा है. इसे जिंदा रखेंगे और इसकी सरकार आने पर जांच कराएंगे.
साथ ही कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद दम-दमा की पुरानी मांग बंधवाड़ी तक का रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा. दमदमा झील के लिए पानी का इंतजाम भी करवाएंगे. गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.