गुरुग्राम:गुरुग्राम का सेक्टर-53 थाना एरिया में एक कार वर्कशॉप में पड़ोसी ने जमकर उत्पात मचाया. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने वर्कशॉप में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही वर्कशॉप के ऑफिस में भी जमकर तोड़फोड़ की. आरोप है कि आरोपी पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर के साथ अन्य कीमती सामान व नकदी भी चोरी की है. जब वर्कशॉप में मौजूद मैकेनिक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे भी बुरी तरह से पीटा.
जानकारी के अनुसार हरबीर की सेक्टर-53 थाना एरिया में बीके ऑटोमोबाइल के नाम से कार वर्कशॉप है. उसके पड़ोस में सुनील कुमार ने भी अपना ऑफिस बनाया हुआ है. आरोप है कि देर रात को सुनील अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ उनकी वर्कशॉप में आया और वर्कशॉप में सो रहे मैकेनिक इरशाद को उठाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में चलती कार में शराबियों की हुड़दंग, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
जब इरशाद ने दरवाजा खोला तो सुनील व उसके साथियों ने वर्कशॉप में घुसकर वहां रखी गाड़ियों के शीशे तोड़ना शुरू कर दिए. इस दौरान आरोपियों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपी ऑफिस में घुस गए और वहां भी जमकर तोड़फोड़ की. आरोपी वारदात के बाद भागते समय अपने साथ वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए.