गुरुग्राम:गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने आदेश जारी कर जिले की सभी रजिस्टर्ड सैंपल कलेक्शन सेंटर्स और टेस्टिंग लैब्स के लिए आरटी-पीसीआर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया है. डीसी ने ये आदेश रियल टाइम सैंपल डाटा कलेक्शन सुनिश्चित करने के मकसद से लिया है.
उपायुक्त के आदेशों में कहा गया है कि सैंपलिंग के डाटा में डुप्लीकेशन और गलतियों को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आरटी- पीसीआर एप्लीकेशन लॉन्च की गई है. इस ऐप का इस्तेमाल आईसीएमआर अधिकृत रजिस्टर्ड सैंपल कलेक्शन सेंटर और टेस्टिंग लैब के लिए अनिवार्य किया गया है.