हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार - stf

गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर बदमाशों से मुठभेड की. पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें तीन ईनामी बदमाश भी शामिल हैं.

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश

By

Published : Mar 29, 2019, 7:57 AM IST

गुरुग्राम: एसटीएफ की टीम को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने मुठभेड के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास लूट, और डकैती के दर्जनों केस दर्ज हैं. साथ ही 16 मार्च को गुरुग्राम के एक डॉक्टर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रूपये की फिरौती ली थी.

केके राव, आईजी, एसटीएफ

इन आरोपियों ने 16 मार्च को गुरुग्राम के सैक्टर 29 से गुरुग्राम के एक डाक्टर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रुपये फिरौती वसूली थी. गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ के तमाम प्रयासों के बाद भी फिरौती की रकम लेने में कामयाब रहे थे.

आरोपियो में जोगन्द्र, शिवा, दीपक, कमल, और अमितेश, शामिल हैं. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने चार पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 49 लाख से ज्यादा कैश, और दो लूट की कार भी बरामद की हैं. जिनसे ये आरोपी वारदातों को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details