गुरुग्राम: बारिश के बाद साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार हादसे पर हादसे हो रहे हैं. पहले बीती रात खवासपुर गांव में तीन मंजिला इमारत गिर गई, फिर तेज बारिश की वजह से राजीव चौक पर अंडरपास में जलभराव हो गया जिसमें एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. वहीं अब गुरुग्राम के सबसे बड़े मॉल एम्बियंस मॉल की छत का एक हिस्सा गिर गया.
बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण मॉल के फन जोन में छत का हिस्सा गिरा है. एहतियात के तौर पर मॉल को बंद किया गया. फिलहाल किसी के भी हताहत नहीं होने जानकारी मिली है. मौके पर मॉल प्रबंधन मलबा हटाने में लगा हुआ है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मॉल के तीसरी मंजिल पर बने हुए फन जोन में कुछ लोग तो मौजूद थे, लेकिन गनीमत ये रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त इसके हिस्से के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था.