हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: हाई प्रोफाइल सोसाइटी में 4 नकाबपोश बदमाशों ने की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - grurgram latest news in hindi

साइबर सिटी की सोसाइटी में रात तीन बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर फ्लैट में रखे सोना,चांदी, नगदी, मोबाइल समेत कई चीजों पर हाथ साफ कर लिया और मौके से फरार हो गए.

3 बजे घुसे चार नकाबपोश बदमाश

By

Published : Sep 29, 2019, 1:39 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के सोसाइटी में रहने वाले लोग भी दहशत में जी रहे हैं. सेक्टर-10 की संस्कृति सोसाइटी में चार नकाबपोश बदमाशों ने रात 3 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें शातिर बदमाश पूरी सोसाइटी की रैकी करते नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद उन्हें फ्लैट नम्बर 305 पर ताला लगा हुआ दिखाई दिया. जिसे चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गएऔर फ्लैट में रखे सोना,चांदी, नगदी,मोबाइल लेकर चंपत हो गए.

साइबर सिटी में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, देखें वीडियो

गनीमत ये रही कि सोसाइटी में किसी का भी दरवाजा उस समय नहीं खुला हुआ था. जिस समय बदमाश हर फ्लैट पर जाकर दरवाजे को चैक कर रहे थे. ऐसे में सभी सोसाइटी के लोग दहशत में है.

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पुलिस भी इसे मामूली चोरी की घटना बताकर पल्ला झाड़ रही है. वहीं सोसाइटी के लोगों ने आसपास की सभी सोसाइटी को इकट्ठा कर पुलिस पर दबाव डालकर मामला दर्ज करा दिया है.

सोसाइटी की सिक्योरिटी पर उठे सवाल

हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी भी चोर को गिरफ्तार नही किया है. इस मामले में सोसाइटी की सिक्योरिटी पर भी सवालिया निशान लग गया है कि इतनी बड़ी सोसाइटी होने के बावजूद भी सिक्योरिटी का पूरा प्रबंध नहीं है.

सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी चोर कैसे अंदर आ गए और घंटों तक अंदर रेकी करते रहे. ऐसे में सवाल सोसाइटी सिक्योरिटी पर भी जाता है. हालांकि इस मामले में दबाव के दौरान पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़े- नूंह: ढाई लाख की हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details