गुरुग्राम: साइबर सिटी के सोसाइटी में रहने वाले लोग भी दहशत में जी रहे हैं. सेक्टर-10 की संस्कृति सोसाइटी में चार नकाबपोश बदमाशों ने रात 3 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें शातिर बदमाश पूरी सोसाइटी की रैकी करते नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद उन्हें फ्लैट नम्बर 305 पर ताला लगा हुआ दिखाई दिया. जिसे चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गएऔर फ्लैट में रखे सोना,चांदी, नगदी,मोबाइल लेकर चंपत हो गए.
गनीमत ये रही कि सोसाइटी में किसी का भी दरवाजा उस समय नहीं खुला हुआ था. जिस समय बदमाश हर फ्लैट पर जाकर दरवाजे को चैक कर रहे थे. ऐसे में सभी सोसाइटी के लोग दहशत में है.
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पुलिस भी इसे मामूली चोरी की घटना बताकर पल्ला झाड़ रही है. वहीं सोसाइटी के लोगों ने आसपास की सभी सोसाइटी को इकट्ठा कर पुलिस पर दबाव डालकर मामला दर्ज करा दिया है.