गुरुग्राम:सोहना में एक व्यक्ति के साथ लूट का मामला सामने आया है. अलाउदीन नाम के व्यक्ति से बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क है.
लिफ्ट के बहाने व्यक्ति से लूट
मामला बीते 24 नवंबर का है जब अलाउदीन रात अपने घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी अलाउदीन के पास एक कार आकर रुकी, जिसमे पहले से ही चार लोग सवार थे. जिस कार में पीड़ित भी गुरुग्राम जाने के लिए बैठा था, उस कार के चालक ने बहाना करके कार को वापस ये कहकर मोड़ लिया कि उसका फोन भूल गया है.
क्लर्क से बंदूक के दम पर लूट, देखें वीडियो बंदूक के दम पर हुई वारदात
जब पीड़ित ने कहा कि मुझे यही उतार दो और मैं किसी दूसरी गाड़ी से चला जाऊँगा तो गाड़ी में पहले से ही सवार लोगो ने पीड़ित को पकड़ लिया और उसके मुँह पर कपड़ा डालने के बाद पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित से सारे कागजात और रुपये छीन लिए. ये वारदात यहीं नहीं रुका, इसके बाद कार सवार आरोपी पीड़ित को एक सूनसान जगह पर ले गए.
ये भी पढ़े- चरखी दादरी: भ्रूण जांच गिरोह का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग के हत्थे चढ़े दो आरोपी
आरोपियों ने व्यक्ति से एटीएम कार्ड छीन कर पासवर्ड पूछा. दो आरोपियों ने एटीएम कार्ड से रुपये निकलने के लिए चले गए, वही दो आरोपियों ने पीड़ित को पकड़ रखा था. जब पीड़ित ने गलत पासवर्ड बताया तो आरोपियों ने पिस्तौल के दम पर सही पासवर्ड ले लिया और एटीएम से 12 हजार रुपये निकाल लिए.
पुलिस के हाथ खाली
गौरतलब है कि आरोपियों ने सिटी पुलिस थाना के सामने लगे कोटक महिंद्रा बैंक से 12 हजार रुपये निकाले थे. और अंत में आरोपरियों ने पीड़ित व्यक्ति को सूनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित किसी तरह सोहना सिटी पुलिस थाने पहुंचा और आपबीती बताई. पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर धारा 395 और 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. वारदात की कुछ तस्वीरें तो एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है.