गुरुग्राम: शहर के शांति नगर (Shanti Nagar in Gurugram) में घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने निर्माण कार्य को बंद (road construction stopped in Gurugram) करवा दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण के दौरान बेहद ही घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से भी की थी. जिस पर अधिकारियों को निर्माण सामग्री जांचने के आदेश दिए गए थे.
इसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही ठेकेदार ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. यह सड़क निर्माण भी स्तरहीन होने के कारण लोग नाराज थे. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के शांति नगर में 71 लाख रुपए से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ठेकेदार कभी दो फीट तो कभी 4 फीट सड़क बना रहा है.
स्थानीय लोगों (People protest in Shanti Nagar) ने पहले भी सड़क निर्माण कार्य को रोका था. स्तरहीन सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने बुधवार को एक बार फिर निर्माण कार्य रुकवा दिया. लोग इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से भी कर चुके हैं. इसके बाद कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्माण सामग्री की जांच कराने के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट आने से पहले ही ठेकेदार ने यहां फिर से काम शुरू कर दिया, जिससे लोग नाराज हो गए और उन्होंने सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया.