हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण, घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप - गुरुग्राम में रुकवाया सड़क निर्माण

गुरुग्राम के शांति नगर में घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ( People protest in Shanti Nagar) ने बुधवार को एक बार फिर निर्माण कार्य (road construction stopped in Gurugram) को बंद करवा दिया. स्थानीय लोगों ने पहले भी इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से की थी. जिस पर अधिकारियों को निर्माण सामग्री जांचने के आदेश दिए गए थे.

road construction stopped in Gurugram People protest in Shanti Nagar in Gurugram
गुरुग्राम में रुकवाया सड़क निर्माण, घटिया सामग्री से सड़क बनाने का आरोप

By

Published : Dec 7, 2022, 7:49 PM IST

गुरुग्राम: शहर के शांति नगर (Shanti Nagar in Gurugram) में घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने निर्माण कार्य को बंद (road construction stopped in Gurugram) करवा दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण के दौरान बेहद ही घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से भी की थी. जिस पर अधिकारियों को निर्माण सामग्री जांचने के आदेश दिए गए थे.

इसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही ठेकेदार ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. यह सड़क निर्माण भी स्तरहीन होने के कारण लोग नाराज थे. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के शांति नगर में 71 लाख रुपए से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ठेकेदार कभी दो फीट तो कभी 4 फीट सड़क बना रहा है.

स्थानीय लोगों (People protest in Shanti Nagar) ने पहले भी सड़क निर्माण कार्य को रोका था. स्तरहीन सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने बुधवार को एक बार फिर निर्माण कार्य रुकवा दिया. लोग इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से भी कर चुके हैं. इसके बाद कमिश्नर ने अधिकारियों को ​निर्माण सामग्री की जांच कराने के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट आने से पहले ही ठेकेदार ने यहां फिर से काम शुरू कर दिया, जिससे लोग नाराज हो गए और उन्होंने सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया.

पढ़ें:रोहतक में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, दो गांवों की 3 अवैध कॉलोनियों को किया धवस्त

गुरुग्राम में यह पहला मामला नहीं है, जब नगर निगम ठेकेदारों के कार्यों पर इस तरह के सवाल उठे हो. शहर में इससे पहले भी घटिया निर्माण सामग्री से सड़कें बनाई गईं. यह सड़कें पहली बारिश में ही टूट गई. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और निगम अधिकारियों की मिलीभगत का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पहले सीवर और पेयजल की लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था. इसके बाद से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे. स्थानीय लोगों ने इस सड़क को बनवाने के लिए निवर्तमान पार्षद से भी कई बार गुहार लगाई थी. दिवाली के बाद इस सड़क को दोबारा बनाने का काम शुरू किया गया था.

पढ़ें:रोहतक में दुकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद, झज्जर मार्ग पर हंगामा कर किया रोड जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details