गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सुबह करीब 5:00 बजे बसई रोड पर सड़क धंसने से बड़ा हादसा होने से टल गया. भूतेश्वर मंदिर से झज्जर की और जा रहे ट्रक का पहिया जमीन में धंस गया, जिसके चलते ट्रक के पिछले दोनों टायर निकल गए. गनीमत ये रही कि जान का कोई भी नुकसान नहीं हुआ और मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.
गुरुग्राम के बसई रोड पर धंसी सड़क, बड़ा हादसा टला
साइबर सिटी गुरुग्राम में सुबह के समय बसई रोड पर एक जगह सड़क धंस गई. जिस समय सड़क का कुछ हिस्सा धंसा उसी समय एक ट्रक भी वहां से गुजर रहा था और उसके पिछले दो टायर सड़क धंसने से बाहर निकल गए.
बसई रोड पर सड़क धंस गई
फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात तौर पर ट्रक को कब्जे में ले लिया और रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिससे कि जाम जैसी स्थिति न पैदा हो.