हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: पुलिस ने गड्ढा खोदकर बंद किया झटिकरा-गुरुग्राम बॉर्डर का रास्ता - कृषि कानून के विरोध में किसान

दिल्ली की सीमाओं पर किसान बीते कुछ दिनों से डटे हुए हैं. आज आंदोलन का आठवां दिन है. इसी में झटिकरा-गुरुग्राम बॉर्डर पर गड्ढा खोदकर रास्ता बंद कर दिया गया है.

Jhatikra Gurugram border close
पुलिस ने गड्ढा खोदकर बंद किया झटिकरा-गुरुग्राम बॉर्डर का रास्ता

By

Published : Dec 4, 2020, 2:28 PM IST

गुरुग्राम/नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 9 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई बॉर्डर सील किए जा चुके हैं. सबसे बड़े सिंघु बॉर्डर, उसके बाद टिकरी बॉर्डर पर 27 नवंबर से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ते को बंद कर दिया था, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से किसान आंदोलन लगातार बढ़ रहा है, उसको देखते हुए दिल्ली के और भी कई बॉर्डर बंद कर दिए गए. ऐसा ही एक बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर है. जिसका एक हिस्सा नजफगढ़ से और दूसरा गुरुग्राम को जोड़ता है.

गड्ढा खोदकर बंद किया रास्ता
यहां पर आने जाने के लिए पुल बना हुआ है, लेकिन हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर पर गड्ढा खोदकर रास्ता बंद किया गया है. जिससे बड़ी गाड़ियां, ट्रक, ऑटो, ट्रैक्टर आ जा नहीं सके. सिर्फ एक पगडंडी की तरह रास्ते को खोल कर रखा गया है. जिससे सिर्फ मोटरसाइकिल वाले या फिर साइकिल वाले यहां से आ जा सके. लोगों ने बताया कि लगभग तीन-चार दिनों से गड्ढा खोदा हुआ है.

पुलिस ने गड्ढा खोदकर बंद किया झटिकरा-गुरुग्राम बॉर्डर का रास्ता

झड़ौदा बॉर्डर पहले ही सील
वहीं दूसरी तरफ टिकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर, झड़ौदा बॉर्डर पहले की तरह सील है. और यहां से आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह पाबंदी है. यहां पर ना तो बड़ी गाड़ियां निकल सकती है और ना ही टू व्हीलर ही. टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर तो किसान जमे हुए हैं, लेकिन झरोदा बॉर्डर पर अभी किसानों का जमघट नहीं लगा है. यहां पर काफी संख्या में फोर्स तैनात है. बैरिकेडिंग करके और ट्रक लगाकर इस बॉर्डर को पूरी तरीके से 3 दिन पहले ही सील कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details