गुरुग्राम: नेशनल हाईवे 8 पर रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि गाड़ी में शराब की बोतल और नमकीन भी रखी हुई मिली. ऐसे मे बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.
रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, देखें वीडियो मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक लगभग 30 मिनट तक सड़क पर ही तड़पता रहा. मौके पर 30 मिनट तक कोई भी पुलिस और एम्बुलेंस एनएचएआई की कोई सहायता नहीं मिली.
ऐसे में सवाल उठता है कि गुरुग्राम पुलिस का कंट्रोल नम्बर ऐसे समय मे क्यों काम नहीं आता. एनएचआईए की भी जिम्मेदारी बनती है कि मुसाफिरों को जरूरत के समय मदद मिले.