गुरुग्राम:पालम विहार गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचल दिया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पार्क जा रही बुजुर्ग महिला को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गई. जिसके बाद कार का पिछला टायर महिला के सिर के ऊपर चढ़ गया. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. लेकिन कार चालक बुजुर्ग महिला को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया.
Road Accident in Gurugram: तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, CCVT में कैद हुई वारदात - car hit elderly woman
Road Accident in Gurugram: पालम विहार गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना बुजुर्ग महिला के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने CCTV वीडियो में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पालम विहार गुरुग्राम एसपी नवीन शर्मा का कहना है कि गाड़ी बहुत ही लापरवाही से चलाई गई है. सीसीटीवी में कार का नंबर और गाड़ी का पता चल गया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी दिल्ली नंबर की है. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी में जगह-जगह आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी मदद से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को आसानी होती है.
ये भी पढ़ें:जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ऊपर से गुजर गया डंपर, सुरक्षित बच निकला बाइक सवार, देखें वीडियो