तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला. गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में शुक्रवार को एक रोडवेज बस सड़क पर मानो मौत बनकर दौड़ी. तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा गुरुग्राम में बसई तालाब के पास बने फ्लाईओवर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक बस के अगले हिस्से से टकराई और नीचे से घिसटते हुए बाइक सवार पिछले टायर के नीचे आ गया.
एक्सीडेंट के बाद आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रोडवेज बस काफी तेज रफ्तार में थी. जैसे ही वो बसई तालाब के फ्लाईओवर के सामने पहुंची तो सामने बाइक सवार जा रहा था. बस उसे ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान बस ने बाइक को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि यह बस पलवल डिपो की है जो गुड़गांव से होते हुए रोहतक के महम जा रही थी.
हादसे के बाद आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ये भी पढ़ें-Road accident In Gurugram: कार ने Bike को मारी टक्कर, युवक-युवती फ्लाईओवर से गिरे, मौके पर ही मौत
लोगों का कहना है कि जब से बसई तालाब के पास फ्लाईओवर बना है यहां वाहनों की स्पीड तेज हो गई है, जिसकी वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम सेक्टर 9 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास मिले वोटर आईडी कार्ड के जरिए उसकी पहचान राम प्रवेश शर्मा के रूप में हुई है. मृतक गुड़गांव में कहां रहता था और क्या करता था इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल आरोपी बस ड्राइवर फरार है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Gurugram: तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, CCVT में कैद हुई वारदात