हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह - टिड्डी हमला रेवाड़ी

हरियाणा में टिड्डियों ने जमकर आतंक मचाया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम में तो इन टिड्डियों ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

report on locust swarm attack in southern haryana
दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक

By

Published : Jun 27, 2020, 6:44 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना संकट के बीच टिड्डियों ने भी आतंक मचा दिया है. शनिवार शाम को राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने दस्तक दिया. टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े, किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुक्से अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर ना आए, लेकिन लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी.

रेवाड़ी झज्जर में भी टिड्डियों ने मचाई तबाही

रात के वक्त टिड्डी दल ने रेवाड़ी में ही डेरा डाला, क्योंकि अंधेरा होने के बाद ये दल आगे नहीं बढ़ते. सुबह होते ही इस आतंकी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर की तरफ रुख किया. करीब 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौडे इस टिड्डी दल ने किसानों की फसलों और वनस्पति को चट कर दिया है.

दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, देखिए रिपोर्ट

ये टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका था. करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लंबा ये टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है. टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल है. झज्जर के बाद ये टिड्डी दल फरीदाबाद भी पहुंचा. टिड्डियों को भगाने के लिए किसान खुद खेतों में उतर आए.

टिड्डियों से निपटने के लिए हम तैयार हैं- कृषि मंत्री

टिड्डी दल ने कुछ घंटो में ही हजारों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि इन टिड्डियों की वजह से कम से कम नुकसान हो, इसके लिए सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

इस बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को ही हमें इसके बारे में अलर्ट मिला जिसके बाद रात को ही प्रशासन ने ऑपरेशन चलाया और हमने एक तिहाई दल को मार गिराया. हम लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं. सायरन, ढोल और डीजे बजा कर टिड्डी दलों को भगाया जा रहा है. हमने पेस्टिसाइड की व्यवस्था भी की है. जहां भी ये दल बैठा था वहां छिड़काव भी किया जाएगा ताकि टिड्डियों ने अगर अंडे दिए हों, तो भविष्य की परेशानियों से भी निपटा जा सकेगा.

कृषि मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

कृषि मंत्री कहा कि टिड्डी दल की वजह से दक्षिण हरियाणा के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने तुरंत अधिकारियों को प्रभावित गांवों में भेजकर गिरदावरी करवाने के लिए आदेश दे दिए हैं. गिरदावरी रिपोर्ट आने के बाद किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा.

फिलहाल हरियाणा में हलचल पैदा करने के बाद कई किलोमीटर लंबा टिड्डी दल अब दिल्ली एनसीआर पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास टिड्डी दल को देखा गया है, कृषि मंत्री के मुताबिक ये टिड्डी दल दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी पड़ोसी राज्यों को सूचित किया है, लेकिन ये खतरा अभी टला नहीं है, ये दल हवा के साथ अपना रुख बदलते हैं. ऐसे में भविष्य में तैयारियां रखना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़िए:आखिर क्यों खतरनाक है टिड्डी दल? जानिए टिड्डियों का पूरा जीवन चक्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details