गुरुग्राम:पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब टोल प्लाजा के रेट बढ़ने के बाद लोगों पर एक बार मंहगाई की मार पड़ी है. दरअसल गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के दाम 5 रूपये बढ़ा दिए गए हैं तो वहीं मासिक टोल में भी 20 से 25 रूपये तक की बढ़ोतरी हो गई है जिसके बाद अब दिल्ली से जयपुर जाने वाले सभी टोल पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा. बता दें कि जहां पहले कार चालकों को 65 रूपये टोल देना पड़ता था तो वहीं अब 70 रूपये टोल का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने पर असमंजस
दरअसल दिल्ली से जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे के गुरुग्राम में स्थित खेड़की दौला टोल पर 3 साल से टोल राशि में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. पिछले साल टोल राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कुछ नहीं हो पाया, इसलिए नेशनल हाईवे ने 1 अप्रैल से टोल बढ़ाने का प्रस्ताव डीसी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को मार्च के पहले सप्ताह में भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया.