हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौसम के साथ मंडियों का पारा हाई, मंहगी सब्जियों ने तोड़ी लोगों की कमर - सब्जी

मौसम में तेज गर्मी होने से मंडियों में सब्जियों के भाव तेज हो गए हैं. सब्जी खरीदना लोगों के बजट से बाहर हो गया है.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

By

Published : Jun 29, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 6:54 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में दिनों दिन बढ़ते तापमान का असर सब्जी मंडियो में भी देखने को मिल रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही मंडियों में सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. लोग घर से सब्जी खरीदने के लिए मंडी तो आते हैं लेकिन बिना कुछ खरीदे ही वापस चले जाते हैं. गर्मी की वजह से मंडियों में बाहर से आने वाली सब्जियां अमूमन बंद हो गई हैं.

मंहगी सब्जियों ने तोड़ी लोगों की कमर

सब्जी मंडी में अक्सर लोगों और दुकानदारों के बीच सब्जी के भाव को लेकर तूतू-मैंमैं भी होती रहती है. लोग बिना सब्जी खरीदे वापस चले जाते हैं. मंहगाई की इस मार ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. लोगों का कहना के कि सब्जी खरीदना बजट से बाहर होता जा रहा है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details