गुरुग्राम: चीन से फैले कोरोना वायरस से जहां दुनिया डर के माहौल में जीने को मजबूर है. वहीं गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को मात देने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है. ये टीम घर-घर जाकर कोरोना वायरस की जांच करेगी. हेल्थ विभाग ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
इन नंबरों पर मांग सकते हैं मदद
अगर किसी को या फिर उसके आसपास किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप हेल्थ विभाग के इन 01242322412, 9911519296, 7015523417, 9654231756 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें. हेल्थ विभाग की टीम तुरंत आपके घर पहुंचेगी और लक्षण वाले मरीज की जांच करेगी.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस की एक संदिग्ध अंबाला में सामने आई
गुरुग्राम के 83 लोगों ने लिया हेल्पलाइन का सहारा
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक गुरुग्राम के 83 लोगों ने इन हेल्पलाइन नंबरों से मदद मांगी है और विभाग की टीम ने 83 अलग-अलग लोकेशन पर जाकर मरीजों की जांच की और लोगों को भरोसा दिलाया कि अब उन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
रैपिड रिस्पॉन्स टीम करेगी लोगों को जागरूक
कोरोना वायरस पर कंट्रोल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है. ये टीम जिले में कोरोना के नियंत्रण के लिए स्कूल कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम करेगी.
ये टीम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और पैरामेडिकल स्टाफ के बीच कोआर्डिनेशन का काम करेगी. इस टीम की देखरेख में ही कोरोना के नियंत्रण के लिए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.